नई दिल्ली. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एशिया कप (Asia Cup) सुपर फोर के आखिरी मैच में शानदार सैकड़ा ठोका. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में वनडे करियर का 5वां शतक ठोककर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. गिल का यह इस साल का छठा इंटरनेशनल शतक है. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के 5 शतक को पीछे छोड़ दिया. कोहली ने इस साल अभी तक 5 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं .
शुभमन गिल ने 117 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जारी इस मैच में गिल ने अपनी शतकीय पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. इससे पहले बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 265 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 80 रन की पारी खेली.
मिडिल ऑर्डर में चमत्कार, छक्कों- चौकों की बौछार, वर्ल्ड कप से पहले बल्लेबाज ने बल्ले से मचाया गदर
शुभमन गिल ने 36 पारियों में जड़े छठा शतक
गिल ने साल 2023 में 36 पारियों में 6 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं जबकि कोहली के नाम 22 पारियों में 5 शतक हैं. 24 वर्षीय गिल एशिया कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं.
.
Tags: Asia cup, India vs Bangladesh, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 22:15 IST