हाइलाइट्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी
ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी चोट के बाद इस सीरीज से वापसी करेंगे
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप से जांचने के इरादे से दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज अहम है. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की फुल स्ट्रेंथ टीम भारत दौरे पर आ रही है. इसमें कप्तान पैट कमिंस समेत कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो चोट के कारण लंबे वक्त से टीम से बाहर थे. इसमें मिचेल स्टार्क भी शामिल हैं. ऐसे में विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के त्रिदेव यानी कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड का इम्तिहान होगा. इन तीनों ही गेंदबाजों को फिटनेस के साथ-साथ फॉर्म भी हासिल करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे से भारत आ रही है. उस टूर पर ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पिछड़ने के बाद हराया था. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी. एक-नहीं, बल्कि 4 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 300 प्लस स्कोर किया था. एक मुकाबले में तो दक्षिण अफ्रीका ने 400 रन का आंकड़ा भी पार किया था. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड बेरंग नजर आए थे. वो इस साल पहली बार वनडे में उतरे थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो वनडे में महंगे साबित हुए थे और 8 रन प्रति ओवर दिए थे. हेजलवुड इस सीरीज के तीन मैच में उतरे थे और 194 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
कप्तान कमिंस 1 साल से वनडे नहीं खेले हैं
ये तो बात हुई हेजलवुड की. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के लिए भी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज किसी इम्तिहान से कम नहीं. वो कलाई की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले थे. कमिंस ने तो इस साल वनडे ही नहीं खेला है. उन्होंने करीब 1 साल से वनडे नहीं खेला है. कमिंस ने पिछला वनडे नवंबर 2022 में खेला था. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले कमिंस भारत के खिलाफ सीरीज के जरिए मैच फिटनेस और फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. ऐसा ही कुछ हाल बाएं हाथ के पेसर मिचेल स्टार्क का है.
स्टार्क ने मार्च के बाद वनडे नहीं खेला
स्टार्क भी इस साल मार्च में भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के बाद से ही इस फॉर्मेट में नहीं नजर आए हैं. वो भी चोट से वापसी कर रहे हैं.स्टार्क कंधे और ग्रोइन इंजरी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले थे. ऐसे में उनके लिए भी भारत के खिलाफ 3 वनडे फॉर्म और फिटनेस हासिल करने के लिहाज से अहम रहेंगे.
IND vs AUS: विराट कोहली का रेस्ट, टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में करा सकता है टेस्ट, जानें क्यों?
पिछली बार जब मिचेल स्टार्क भारत में वनडे मुकाबला खेले थे, तब वो टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटे थे. उन्होंने विशाखापट्टनम में 5 और मुंबई में हुए मुकाबले में तीन विकेट झटके थे. ऐसे में स्टार्क 22 सितंबर से शुरू हो रही सीरीज में इसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे.
.
Tags: India vs Australia, Josh Hazlewood, Mitchell Starc, Pat cummins
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 10:11 IST