नई दिल्ली. एशिया कप के फाइनल मुकाबले का इंतजार हर किसी को है. पिछली बार की चैंपियन श्रीलंका और 6 बार के विजेता भारत का सामना सामने होना है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने आखिरी सुपर 4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव किए थे. इन सभी खिलाड़ियों को फाइनल मुकाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है.
एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर रविवार को मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाना है. भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ एक साथ कई खिलाड़ियों को आराम दिया था. श्रीलंका ने भारत के खिलाफ सुपर 4 में कड़ी चुनौती पेश की थी और सांसे रोक देने वाले मुकाबले में नतीजा आया. टीम इंडिया फाइनल में 5 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है. पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले दो धुरंधर की वापसी होगी जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज भी प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे.
5 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है टीम
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलने वाले सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा का फाइनल मैच में बाहर बैठना तय माना जा रहा है. टॉप फॉर्म में चल रहे विराट कोहली, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ केएल राहुल की वापसी हो सकती है. केएल राहुल और विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जमाया था. वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी कर भारत को फाइनल का टिकट दिलाया था.
श्रीलंका में एक बदलाव पक्का
भारत के खिलाफ फाइनल से पहले श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्ष्णा चोटिल हो गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी सुपर 4 मैच में चोटिल होने के बाद भी उन्होंने गेंदबाजी की थी. अब वह टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे.
भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
.
Tags: Asia cup, Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, Jasprit Bumrah, KL Rahul, Kuldeep Yadav, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 19:41 IST