नई दिल्ली. भारतीय टीम ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका की टीम को एकतरफा मुकाबले में रौंद कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मेजबान टीम को भारत ने मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर महज 50 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया. इसके बाद 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए खिताब पर 8वीं बार कब्जा जमाया. अब टीम इंडिया अगले हफ्ते से ही अपने नए मिशन पर होगी.
एशिया कप 2023 फाइनल मुकाबले का इंतजार हर किसी को था. श्रीलंका की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था और भारत के खिलाफ भी सुपर 4 में कांटे की टक्कर दी थी. इस मैच के बाद ऐसा माना जा रहा था कि टूर्नामेंट का फाइनल जबरदस्त होगा. टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने पहले बल्लेबाजी चुनी और भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा हमला किया कि उनका फैसला गलत हो गया. जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में विकेट झटका और मोहम्मद सिराज ने 1 ओवर में चार विकेट झटक लिए. पूरी टीम 50 रन पर ढेर हो गई और भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने ईशान किशन के साथ भारत को 10 विकेट की जीत दिलाई.
भारत का अगला मिशन कौन सा
टीम इंडिया के फैंस को रोहित शर्मा एंड कंपनी के अगले मिशन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. अगले हफ्ते से ही भारत दुनिया की खूंखार टीमों में शामिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी. 22 सितंबर से 27 सितंबर के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और फिर ऑस्ट्रेलिया से ही 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी.
भारत का अगला कार्यक्रम
टीम इंडिया 22 सितंबर को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी. यह मैच भारतीय समय से मुताबिक 1.30 मिनट पर शुरू होगा. दूसरा वनडे रविवार 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है. यह भी दोपहर में ही खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी वनडे मैच 27 सितंबर को राजकोट में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
.
Tags: Asia cup, India vs Australia, India Vs Sri lanka
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 20:33 IST