नई दिल्ली. 2007 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप खेला था. उस समय किसी ने भी भारत को खिताब जीतने का दावेदार नहीं माना था लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीतने का कारनामा किया था. इसी टूर्नामेंट में भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी इतिहास रच दिया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के मारे थे. टी20 में ऐसा पहली बार हुआ था. ये वाकया आज ही के दिन यानी 19 सितंबर को 2007 में हुआ था.

इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में हुए इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग की थी. भारत ने 17वें ओवर तक 3 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए थे. इसके बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ 18वां ओवर फेंकने आए थे और उस समय क्रीज पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ युवराज सिंह भी मौजूद थे.फ्लिंटॉफ के इस ओवर में 12 रन आए थे लेकिन इस ओवर के खत्म करने के बाद उनकी युवराज सिंह कहासुनी हो गई थी. इसके बाद युवराज बिल्कुल भड़क गए थे.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने भी तब ये नहीं सोचा था कि युवराज के साथ पंगा लेने का अंजाम कितना महंगा पड़ेगा. भारतीय पारी का 19वां ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड फेंकने आए. इस ओवर की पहली गेंद पर युवराज ने मिडविकेट की तरफ छक्का लगाया. दूसरी गेंद उन्होंने स्क्वेयर लेग बाउंड्री के पार भेजी. इसके बाद उन्होंने लगातार 4 गेंदों पर चार छक्के उड़ाए और महज 12 गेंद में ही युवराज ने 50 रन पूरे कर लिए थे. ये आज भी टी20 में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड है. इसके बाद ही युवराज को सिक्सर किंग नाम मिला था.

IND vs AUS: कुलदीप यादव को क्यों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 वनडे के लिए नहीं चुना गया, रोहित ने 2 वजह बताई

युवराज सिंह की 16 गेंदों में 58 रनों की पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 218 रन बनाए थे. बाद में टीम इंडिया ने इस मैच को 18 रन से जीता था.

Tags: India Vs England, On This Day, Stuart Broad, Yuvraj singh





Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *