नई दिल्ली. भारत में इस साल खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप लिए इंग्लैंड ने काफी दिन पहले अपनी टीम की घोषणा की थी. 17 सितंबर रविवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने फाइनल टीम में से विस्फोटक बैटर जेसन रॉय से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अचानक हुए इस बदलाव में हैरी ब्रुक को टीम में जगह दी गई है.

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुछ दिनों का ही वक्त रह गया है. 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में इसका आयोजन होना है. टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख आईसीसी ने 28 सितंबर रखी है. वर्ल्ड कप में उतरने वाली 10 में से 7 टीमों के नाम सामने आ चुके हैं. इंग्लैंड ने जो 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी उसमें एक बड़ा बदलाव किया है. क्रिकेट बोर्ड की तरफ से रविवार चौंकाने वाला फैसला लेते हुए विस्फोटक बैटर जोसन रॉय को बाहर करते हुए हैरी ब्रुक को शामिल किया गया.



इंग्लैंड टीम के चयनकर्ता ल्युक राइट ने टीम में किए गए इस बड़े बदलाव की जानकारी देते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के लिए हमने एक ऐसी टीम का सलेक्शन किया है जो भारत में होने वाले विश्व कप में जाकर इसे जीत सकती है. इंग्लैंड की इस टीम में बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई हालिया सीरीज में प्रदर्शन इस बात को पक्का करती है. इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है बेझिझक मुश्किल फैसले लेना. हमने एक बेहतरीन खिलाड़ी जोसन रॉय को बाहर करके उनकी जगह हैरी ब्रुक को शामिल करने का फैसला लिया है.

हैरी ब्रुक ने पाकिस्तान को कूटा था

पाकिस्तान का दौरा करने पहुंची इंग्लैंड के लिए 2022 में हैरी ब्रुक ने रनों का अंबार लगाया था. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज मे इस बैटर ने 93 की औसत से कुल 468 रन बना डाले थे. 3 शतकीय पारी खेली थी और उनका सर्वाधिक स्कोर 153 रन रहा था.

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के 15 खिलाड़ी
जॉस बटलर (कप्तान) मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टोपली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

Tags: India Vs England, Jason Roy, World cup 2023





Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *