हाइलाइट्स
संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ड्रॉप किया गया है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर को होगी.
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 18 सितंबर को कर दिया है. जिसके बाद एक बार फिर टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) चर्चा का मुद्दा बन चुके हैं. एशिया कप से लेकर एशियन गेम्स तक संजू सैमसन इग्नोर हुए और अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भी उनका पत्ता काट दिया गया है. इस तरह नजरअंदाज होने के बाद संजू सैमसन ने कुछ ऐसा पोस्ट किया कि फैंस भावुक हो गए हैं.
साल 2023 की बात करें तो वनडे के केवल दो मुकाबलों में सैमसन को आजमाया गया है. जिसमें से एक मुकाबले में उनके बल्ले ने हल्ला बोला और उन्होंने 51 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद उन्हें एशिया कप से नजरअंदाज कर दिया गया. वहीं, जब बात आई वर्ल्ड कप की तो उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया गया. संजू सैमसन की नजरअंदाजगी का सिलसिला लंबे समय से चलता आ रहा है. जिसके बाद अब सैमसन भी इसके लिए निशब्द हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम के ऐलान के बाद सैमसन ने फेसबुक पर स्माइल का एक इमोजी पोस्ट किया है, जिसके बाद फैंस कई तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
‘आपका टाइम आएगा’
संजू सैमसन की पोस्ट पर एक फैन ने लिखा ‘आपका टाइम आएगा’. वहीं, कई फैंस उनकी पोस्ट पर उन्हें चैंपियन बताते नजर आ रहे थे. वर्ल्ड कप में भी उनकी प्लेइंग इलेवन में काफी मुश्किल नजर आ रही है. कभी संजू सैमसन के सामने उनका विकेटकीपर होना दीवार बन जाता है तो कभी उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को तरजीह दे दी जाती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया
पहले दो वनडे के लिए- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
World Cup से पहले केएल राहुल बने टीम इंडिया के कप्तान, पाकिस्तान के खिलाफ ठोका था ताबड़तोड़ शतक
आखिरी वनडे के लिए- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
.
Tags: India vs Australia, Sanju Samson, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 16:09 IST