नई दिल्ली. एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत का सामना मेजबान श्रीलंका से होना है. इस मैच में कांटे के टक्कर की उम्मीद की जा रही है. दोनों ही टीम ने अब तक शानदार खेल दिखाकर इस मेगा मुकाबले के लिए अपनी जगह बनाई है. भारत और श्रीलंका दोनों टीम के पास एक-एक ऐसा गेंदबाज है जिसने इस सीजन में 5-5 विकेट चटकाए हैं. असली मुकाबला इन दोनों के बीच देखने को मिलेगा.

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 7 बार ट्रॉफी पर भारतीय टीम ने कब्जा जमाया है. वहीं श्रीलंका की टीम 1 कदम पीछे है और 6 बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी है. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार एशिया कप के फाइनल में 2010 में मुकाबला हुआ था. 13 साल पहले जीत भारतीय टीम ने दर्ज की थी. इस बार के फाइनल में टक्कर दो स्पिनर के बीच होने वाली है. इस सीजन में अपनी टीम के लिए एक मैच में 5 विकेट लेने का कमाल दोनों ही कर चुके हैं.

आधी टीम पर भारी पड़ने वाले स्पिनर

टीम इंडिया के टॉप फॉर्म में चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव पर फाइनल मुकाबले में नजर रहने वाली है. भारत के चिर प्रदिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाते हुए इस चाइनामैन ने मैच पलट दिया था. 8 ओवर में महज 25 रन देकर उन्होंने आधी पाकिस्तानी टीम का सफाया कर दिया था. फखर जमां, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और फहीम अशरफ को आउट कर कुलदीप ने मैच खत्म कर दिया था.

श्रीलंका के युवा दुनिथ वेलाल्गे ने भारत के खिलाफ सुपर 4 में गजब गेंदबाजी करते हुए सनसनी मचाई थी. 20 साल के इस स्पिनर ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया था. इसके अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या का विकेट हासिल कर टीम इंडिया के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी.

Tags: Asia cup, India Vs Pakistan, India Vs Sri lanka, Kuldeep Yadav



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *