अपने IPL के डेब्यू मैच में चमके युधवीर सिंह, आते ही 2 गेंदों पर लिए 2 विकेट, देखें वीडियो।

Yudhvir Singh Debut IPL Match: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आज लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 21वें मैच में आज पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ी। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर फैसला किया है। शिखर धवन कंधे की चोट के कारण कल मैच नहीं खेल रहे थे और उनकी जगह सैम करन पंजाब की कप्तानी कर रहे थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने 3 गेंदे शेष रहते हुए 8 विकेट खोकर 161 रन बनाकर मैच 2 विकेट से अपने नाम किया। लखनऊ सुपर जायेंट्स की टीम भले ही हार गई, मगर लखनऊ के युद्धवीर सिंह (Yudhvir Singh) इस मैच छा गए। ये उनका डेब्यू मुकाबला था और डेब्यू में ही उन्होंने कमाल कर दिया। आईपीएल 2023 के डेब्यू मुकाबले में युद्धवीर ऐसे चमके कि पूरा लखनऊ उनका फैन हो गया।

Also Read: बीच सीजन में बदला PBKS का कप्तान! ऐन मौके पर गब्बर हुए टीम से बाहर।

Yudhvir Singh ने अपने डेब्यू मैच में किया कमाल

Yudhvir Singh

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में युद्धवीर ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी फैला दी। आईपीएल में अपने डेब्यू मुकाबले में युद्धवीर ने पहले ही ओवर में अथर्व तायडे को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद युद्धवीर जब अपने अगले ओवर में लौटे, तो प्रभसिमरन सिंह को बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए जम्मू कश्मीर के युवा गेंदबाज ने लखनऊ में महफिल लूट ली। तीन ओवर के स्पैल में युद्धवीर ने मात्र 19 रन खर्च किए और दो बड़े विकेट झटके।

आपको बता दें की युद्धवीर सिंह घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते हैं। युद्धवीर सिंह (Yudhvir Singh) दाहिने हाथ के मीडियम पेसर हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्हें 4 फर्स्ट क्लास, 8 लिस्ट ए और 15 टी20 मैचों में खेलने का अनुभव है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में युद्धवीर के नाम 3 विकेट दर्ज है। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 13 विकेट झटके जबकि टी20 में उनके नाम 6 विकेट दर्ज है। वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स से पहले युद्धवीर मुंबई इंडियंस की टीम में भी शामिल रह चुके हैं।

Also Read: पहले गुस्से से घूरा फिर किया इग्नोर! गांगुली पर भारी पड़ा कोहली से पंगा लेना।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *