आज हम टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी की लव स्टोरी के बारे में बात करेंगे जो कि काफ़ी चर्चा का विषय रहा है। टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अपनी खतरनाक बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चलते केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफ़ी चर्चित है। हम बात कर रहे हैं वीरेन्द्र सहवाग की, जो कि अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ साथ अपनी लव स्टोरी के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। आज हम सहवाग की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बात करने वाले हैं।
सहवाग की लव स्टोरी बहुत समय तक चलने वाली लव स्टोरीओं में से एक है आपको बता दें कि सहवाग को अपनी 17 साल की दोस्ती को प्यार में बदलने के लिए लगभग 14 साल लग गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब वीरेंद्र सहवाग अपनी मोहब्बत यानि आरती से मिले थे तब वह महज़ 7 साल के थे। काफ़ी समय गुजर जाने के बाद जब वह 21 के हुए तब उन्होंने अपनी दोस्त आरती को प्रपोज किया था। जिसके बाद इन दोनों कपल ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट किया जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग और आरती ने शादी करने का मन बना लिया था।
वीरेंद्र सहवाग बड़े और खुशहाल परिवार जन्में थे जहां उनके साथ साथ उनके रिश्तेदार यानि चाचा चाची और चचेरे भाई लोग रहा करते थे। वर्ष 1980 के दशक के दौरान वीरेंद्र सहवाग के चचेरे भाई की शादी एक ऐसी लड़की से हुई थी जो आरती हलावत की चाची थी।
यह सब एक फ़िल्म की कहानी सा लगता है कि दो बच्चे जिनकी उम्र मात्र 7 साल और 5 साल थी। वे बचपन में एक दूसरे से मिले एक साथ खेलना शुरू किया और अच्छे दोस्त बन गए और जैसे-जैसे वक्त बीतता गया यह दोस्ती और भी ज्यादा गहरी होती गई और वक्त के साथ इस प्यारी सी दोस्ती ने कब प्यार का रूप ले लिया यह इन दोनों को भी पता नहीं चला।