अपने गुरु से भी तेज निकले Ishan Kishan, किया ऐसा रन आउट की देखते रह गए धोनी, देखें वीडियो! - Aware Voice

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है। पहला मुकाबला रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने विस्फोटक शुरुआत दी। आपको बता दें की रांची में तीन मैचों की सीरीज (IND vs NZ) के पहले टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 176/6 का स्कोर बनाया।

न्यूजीलैंड टीम की तरफ से डैरिल मिचेल ने तूफानी अर्धशतक जड़ा और सबसे ज्यादा रन बनाये। डेवन कॉनवे ने भी अर्धशतक जड़ा। वहीं, डैरिल मिचेल और फिन एलेन ने तेजतर्रार पारियां खेलीं। लेकिन इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जब युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की मुस्तैदी देखने को मिली और वो भी एमएस धोनी (MS Dhoni) के सामने। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Ishan Kishan ने किया शानदार रन आउट

आपको बता दें की 18 वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने आते ही अपने जाल में कौनवे को फंसा लिया और टीम इंडिया ने राहत की सांस ली। उन के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थे भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत माइकल ब्रेसवेल।2 गेंदों बाद ही डेरी मिचल बड़ा शॉट खेलने में नाकामयाब हो जाते हैं ,लेकिन वह रन चुराने से पीछे नहीं हटते और एक रन चुराने के लिए दौड़ पड़ते हैं ,लेकिन किसन के सामने उनकी यह चालाकी भारी पड़ गई।

किशन ने बहुत जल्द अपने दस्ताने को हटाया और गेंद को पकड़कर सीधे विकेटों में दे मारा। ब्रेसवेल ने क्रीज के अंदर बल्ला घसीटने का बेताब प्रयास किया लेकिन इसके बावजूद अपनी क्रीज से वो कुछ ही दूर रह गए और उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। खास बात ये रही कि ईशान ने ये रन आउट, उस समय किया जब एमएस धोनी (MS Dhoni) खुद स्टेडियम में मौजूद थे और मैच का लुत्फ़ उठा रहे थे। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *