हाइलाइट्स

भारतीय टीम 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी
सीरीज का पहला वनडे मोहाली में खेला जाएगा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टीम एशिया कप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की मेजबानी करेगी. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला वनडे 22 सितंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में लेफ्ट हैंड स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की भागीदारी को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है. रोहित का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के शुरुआती दो वनडे से अक्षर बाहर रह सकते हैं जबकि मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर को 99 फीसदी फिट बताया है.

अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर चरण के मैच में चोट लगी थी. वह एशिया कप से बाहर हो गए जिनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया. मैच के बाद रोहित ने कहा ,‘अक्षर को मामूली चोट है. लगता है कि एक सप्ताह या दस दिन में ठीक हो जाएगा. मुझे नहीं पता. हमें देखना होगा कि क्या प्रगति रहती है. कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं. उम्मीद है कि उसके साथ भी ऐसा ही हो.’ मुझे नहीं पता कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच खेल सकेगा या नहीं. हमें इंतजार करना होगा.’

रोहित शर्मा को फाइनल में मिला बड़ा सरप्राइज, मैच के बाद खोला राज, बोले- सोचा नहीं था…

Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, हमेशा किया जाएगा याद

श्रेयस को कमर में लगी थी चोट
श्रेयस अय्यर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार चरण के मैच में कमर में चोट लगी थी जिसके बाद वह एशिया कप नहीं खेल सके. उन्होंने पिछले कुछ दिन से नेट पर अभ्यास किया है. बकौल रोहित ने कहा ,‘श्रेयस यह मैच नहीं खेल सका क्योंकि उसके लिये कुछ मानदंड तय किये गए हैं. उसने आज लगभग सभी पूरे कर लिए. वह 99 फीसदी फिट है. उसको लेकर चिंता नहीं है.’

‘मैं अश्विन से फोन पर संपर्क में हूं’
सुंदर को अक्षर के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया. रोहित ने कहा कि अनुभवी आफ स्पिनर आर अश्विन के बारे में भी सोचा जा सकता है. उन्होंने कहा ,‘स्पिन हरफनमौला के रूप में अश्विन के नाम पर भी विचार किया जा सकता है. मैं फोन पर उससे संपर्क में हूं. अक्षर को आखिरी मौके पर चोट लगी है. वाशिंगटन उपलब्ध था तो आकर टीम से जुड़ गया. हर खिलाड़ी को उसकी भूमिका पता है.’

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे मैच 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि तीसरा और आखिरी वनडे 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा.

Tags: Axar patel, IND vs AUS, India vs Australia, Rohit sharma, Shreyas iyer



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *